Team India is in South Africa to play the test match Series. Unfortunately, team India lost the first two matches of the series. Now the final and the last match of the series will be played in Johannesburg from 24th of January. The match is going to be tough challenge for team India as surely team India would definitely wish to win the third test match to avoid clean sweep. On the other hand, team India's head coach Ravi Shastri while addressing media, said that the reason behind team India's failure is that the team didn't reached 10 days before the series to South Africa for practice session.
भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है जहाँ टीम इंडिया टेस्ट सीरीज का आखिरी और तीसरा मैच कल से खेलने वाली है. यह मैच जोहानसबर्ग में खेला जाएगा. इस मैच के ठीक पहले हेड कोच रवि शास्त्री ने टीम को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. शास्त्री ने कहा कि टीम अगर मैच से दो हफ्ते पहले दक्षिण अफ्रीका पहुँच जाती, तो शायद आलम कुछ और होता. शास्त्री ने रोहित शर्मा को टीम में लेने और अजिंक्य रहाणे को बाहर रखने को लेकर भी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने क्या कहा, जानें यहाँ इस वीडियो में.